मीरा भायंदर की जनता को समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने दी छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
मीरा भायंदर। लोकनेता और समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने सभी नगरवासियों और अपने सहायकों को नरक चतुर्दशी, हनुमान जयंती, धन्वंतरि जयंती और छोटी दीवाली की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस दीवाली सभी के घर-आंगन में खुशियों की बहार फैले। मिठाइयों सी मिठास सब के जीवन में सदा विद्यमान रहे।
समाजसेवक, लोकनेता और व्यवसायी हंसु कुमार पांडेय ने महाराष्ट्र में होने वाले 145 विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरा है यह चुनाव 20 नवम्बर को होगा। हंसु कुमार पांडेय तीन बार नगरसेवक के रूप में मीरा भायंदर में कार्य कर चुके हैं। जनता उनके कार्यों से प्रसन्न है। अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु वे बेहद सजग हैं। जनता को उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह अपने कार्यों से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण अवश्य करेंगे और उसे पूर्ण करने की सही और अग्रिम रणनीति भी बनाएंगे। वैसे मीरा भाईंदर की जनता का पूर्ण सहयोग उन्होंने मिल रहा है। अभी जनता को जागरूक करने का कार्य वे कर रहे हैं।
नगरवासियों के हितार्थ कई अहम फैसले समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने कर रखे हैं। उनका कहना है कि जो उन्होंने जनता से वादा किया है वो जरूर निभाएंगे। साथ ही इस बार भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे।
मीरा भायंदर की जनता को समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने दी छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
हंसु कुमार पांडेय ने की मतदाताओं से जागरूक रहने की अपील


More Stories
Indian Bangla Club Presents Andheri Link Road Sarbojanik Durga Puja 2025
Birthday Special – BJP Leader Gyan Prakash Singh Celebrates His Birthday With A Pledge For Social Service
S K Singh Rajput An Outstanding Actor With Rare Acting Calibre